Dhirendra Shastri new super exclusive video: सबसे पहले देखें अज्ञातवास में बागेश्वर बाबा ने क्या किया, आगे की प्लानिंग जान चौंक जाएंगे आप
Jun 21, 2023, 14:44 PM IST
Dhirendra Shastri new super exclusive video: बागेश्वर बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री जो कहीं अज्ञातवास पर चले गए थे. वो 5 दिन बाद वापस आ गए हैं. उन्होंने वापस आते समय वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने आगे होने वाले कार्यकर्मों की जानकारी दी और कहा कि जीवन में एक सूत्र मैंने सीखा है कि जब ताली बजती है, तो गाली भी मिलती है. देखें वीडियो...