कोयला तोड़ते में मिला हीरा, जानें क्या है पूरा मामला
Jhansi: झांसी के पारीछा थर्मल पावर प्लांट में कोयला तोड़ते समय हीरे जैसा पत्थर निकलने के बाद कर्मचारी आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है, चमकीले पत्थर को लेकर सुपरवाइजर घर चला गया, इसके बाद प्लांट के प्रबंधन ने हीरे जैसे पत्थर को सुरक्षा कर्मियों की मदद से कब्जे में लिया. इस पत्थर को जांच के लिए लैब में भेजा जा रहा है. हीरे जैसे इस पत्थर का वीडियो वायरल हो रहा है.