डिजिटल बैंक UP में भी खुला, ग्राहक को मिलेगी 24 घंटे सुविधा- VIDEO से जानें खूबियां
Oct 16, 2022, 12:09 PM IST
Digital Banking Units 2022 : यूपी में भी पहला डिजिटल बैंक (Digital Bank) खुल गया है.ऑनलाइन बैंक में 24 घंटे कामकाज होगा. ग्राहक स्वयं से खाता खोलने से लेकर लोन, जमा निकासी समेत बैंक से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठाएंगे. कानपुर देहात के अकबरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा ने ये डिजिटल बैंकिंग यूनिट खोली है.