Viral Video: माला जपना भी हुआ अब डिजिटल, देखें मार्केट में आई हाईटेक पूजा माला
Digital Puja Mala: नए दौर में सबकुछ डिजिटल होता जा रहा है. डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमरा, मंदिरों में दर्शन के लिए डिजिटल बुकिंग और अब घर में पूजा के लिए जपने वाली माला भी डिजिटल हो गई है. अगर यकीन ना हो तो इस वीडियो में देखिये मार्केट में डिजिटल माला आ चुकी है, जो जल्द ही आपके पास की मार्केट में मौजूद होगी.