Digital World में घूम रहे हैं सैकड़ों बहरूपिए, जानें कैसे होता है जन्म, कैसे चोरी होती है आपकी डिजिटल पहचान
Dec 25, 2022, 11:48 AM IST
Identity Theft: जाने अंजाने हम रोजाना ऐसी गलती कर बैठते हैं जिससे डिजिटल वर्ल्ड में हमारे कई बहरूपिए जन्म ले लेते हैं. ये बहुरुपिए हमें कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं. अब ये Digital theft क्या है, हमें इससे क्या नुकसान होता है और हम इस समस्या से कैसे बच सकते हैं, जानक्वेरी के आज के इस अंक में इसी बारे में चर्चा होगी.