Mainpuri By-Poll: मैनपुरी उपचुनाव के लिए प्रसपा प्रत्याशी के सवाल पर क्यों सस्पेंस बना रहे हैं शिवपाल यादव, आखिर माजरा क्या है ?
Nov 11, 2022, 07:27 AM IST
Shivpal Yadav on Mainpuri By-Poll: बार एसोसिएशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्नाव पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैनपुरी उपचुनाव के लिए उन्हें डिम्पल यादव के प्रत्याशी बनाये जाने की जानकरी नहीं है. मीडिया से बात करते हुए शिवपाल यादव ने मैनपुरी उपचुनाव पर गोलमोल जवाब दिया और 2-4 दिन में लखनऊ में सबकुछ बताने की बात कही. वहीं आजम खाँ पर कोर्ट से आए फैसले पर कहा कि कोर्ट का सभी को सम्मान करना चाहिए. निकाय चुनाव पर बोलते हुए प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दे दिए गए हैं कि सभी जगह चुनाव लड़ा जाए.