Dipawali 2022: दीपावली 24 अक्टूबर को या 25 अक्टूबर को, जानें सही तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त
Oct 23, 2022, 08:59 AM IST
Dipawali 2022 Date and Muhurat: पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 24 अक्टूबर यानी रविवार शाम 05:04 मिनट से प्रारंभ हो रही है और यह तिथि अगले दिन सोमवार 25 अक्टूबर को शाम 04: 35 मिनट तक रहेगी. और क्योंकि दीपावली पर भगवान गणेश, माता लक्ष्मी और कुबेर की पूजा अमावस्या तिथि की रात्रि को होती है. इस वजह से 24 अक्टूबर सोमवार को हस्त नक्षत्र के बाद चित्रा नक्षत्र और विष्कुंभ योग में दिवाली पूजन और दीपदान होगा. इस दिन प्रात:काल में चतुर्दशी तिथि होने के कारण सुबह में हनुमान जी के दर्शन करना शुभ फलदायी होगा.