`माता सीता` ने सरयू घाट पर रघुबर तेरी राह निहारे गाने पर बनाई रील, वीडियो हो गया वायरल
Sita of Ramanand Sagar Ramayana: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्टा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मशहूर टीवी सीरियल रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया इन दिनों अयोध्या पहुंची हुई हैं. यहां दीपिका जी ने सरयू घाट पर रघुबर तेरी राह निहारे गाने पर डांस करते हुए रील बनाई, जो बहुत वायरल हो रही है.