सिपाही ने ही UP Police को दी खुली चुनौती, `लगातार करूंगा 3 मर्डर, दम हो तो रोक कर दिखाइए`
Feb 14, 2021, 19:27 PM IST
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक Video सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि यह शख्स कैसे बेखौफ होकर यूपी पुलिस को चुनौती दे रहा है. वीडियो में दिख रहा यह व्यक्ति बर्खास्त सिपाही बताया जा रहा है. इसने वीडियो में यूपी पुलिस (खासकर गोरखपुर पुलिस) को चुनौती देते हुए कहा है कि वह 3 दिन तक लगातार 3 मर्डर करेगा. पुलिस में अगर ताकत है, तो रोकने की कोशिश करे. आप भी देखें कैसे दी जाती है धमकी...