WATCH VIDEO डीजे में गाना बजाने को लेकर घराती-बराती में चले लात-घूंसे, स्कूटी से विदा हुई दुल्हन
Dec 11, 2022, 20:36 PM IST
कन्नौज : सदर कोतवाली के कुंज बिहारी धर्मशाला में मैनपुरी से बारात आई थी. यहां डीजे में गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा किया घरातियों ने बारातियों के साथ मारपीट भी की. इस पर सभी बाराती रात में ही भाग गए. रविवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन को स्कूटी से विदा किया गया.