Video: रायबरेली प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे पर भिड़े दो पक्ष, लगभग सौ लोगों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पूजा सिंह Wed, 30 Oct 2024-2:20 pm,
Video: रायबरेली में जमीन की हथबरारी से पहले दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान रायबरेली प्रतापगढ़ नेशनल हाईवे पर दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ये मामला भदोखर थाना इलाके के बालेपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां सूर्यभान की जमीन की हथबरारी होनी थी. सरकारी पैमाइश में पड़ोस के खेत में जमीन दबी थी. पड़ोसी खेत के मालिक अमन के मुताबिक पैमाइश ठीक नहीं हुई थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष से लगभग सौ लोग हाइवे पर आमने सामने आ गये.