Meerut Video: कूड़ा फेंकने के विवाद में महाभारत, लाठी-डंडे और पथराव से इलाका दहला
Meerut Video: लोहियानगर थाना क्षेत्र के अल्लीपुर में शुक्रवार को दो समुदायों के बीच कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. दोनों पक्षों ने लाठी-डंडों से मारपीट की और छतों से जमकर पथराव किया. घटना उस समय शुरू हुई जब एक युवक अपनी बहन के साथ जा रहा था. रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोककर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया. झगड़े में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की पूरी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.