Video: धनतेरस-दिवाली पर घटिया पनीर से सावधान, गाजियाबाद में पकड़ा गया 1300 किलो बदबूदार पनीर का जखीरा वीडियों देखें
Ghaziabad Video: गाजियाबाद, यूपी में जिला प्रशासन ने आज 1300 किलोग्राम पनीर को नष्ट कर दिया. यह पनीर मिठाई की दुकानों पर दिवाली के लिए सप्लाई किया जाने वाला था. लेकिन इसकी गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई. प्रशासन ने बताया कि पनीर के ड्रमों में सही तरीके से रखरखाव नहीं किया गया था. जिससे उसमें बदबू आ रही थी. ऐसे में लोगों की सेहत के मद्देनजर इस पनीर को नष्ट करने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने दुकानदारों से अपील की है कि वे खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करें. ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.