दिव्यांग युवक ने लेटकर पैरों की मदद से बनाई भारत मां की पेंटिंग, कलाकार के जज्बे और टैलेंट ने जीता लोगों का दिल
Aug 18, 2022, 23:18 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दिव्यांग कलाकार ने पैर की मदद से भारत मां की पेंटिंग बनाई है. यह वीडियो आयुष कुंडल कलाकार ईएफ द्वारा ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. पेंटिंग में भारत माता अपने हाथों में तिरंगा थामें खड़ी हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ' मैनें 75 आजादी का अमृत महोत्सव की पेंटिंग बनाई.. जय भारत.'