Diwali 2022: दिपावली की रात क्यों खेला जाता है ताश का खेल, ऐसे हुई थी परंपरा की शुरुआत
Oct 25, 2022, 10:35 AM IST
Diwali 2022: दिवाली के त्योहार पर खाने पीने से लेकर पूजा विधी और दिनचर्या के बारे में ढेरों मान्यताएं हैं. इन्हीं मान्यताओं में से एक है दिवाली की रात ताश का खेल खेलना. अब दिवाली के शुभ रात पर जुए का खेल क्यों खेला जाता है, इसके पीछे की मान्यता क्या है चलिए जानते हैं...