Ayodhya Deepotsav 2023: अयोध्या के भव्य दीपोत्सव के बीच अखिलेश यादव ने दिखाई `दरिद्रता की तस्वीर`
Akhilesh Yadav Tweet on Deepotsav 2023: अयोध्या में जहां दिवाली पर 22-23 लाख दीये जलाए जाने का रिकॉर्ड बना तो वहीं इस दीपोत्सव की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस तस्वीर को शेयर किया है अखिलेश यादव ने. अखिलेश ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- 'दिव्यता के बीच दरिद्रता'.