Funny Video: दिवाली पर लोगों ने जलाई दिमाग की बत्ती, किए अजब-गजब कारनामे
Diwali Funny Video: ज्यादातर लोगों का मानना होता है कि अगर दिवाली पर पटाखे नहीं चलाए तो क्या दिवाली मनाई. कुछ लोग तो इससे भी एक कदम ऊपर जाकर दिवाली पर अजब-गजब तरीके से पटाखे जलाते हैं, जो काफी खतरनाक साबित हो सकता है. लेकिन भला लोग कहां मानते हैं उन्हें तो कुछ नया करना है.