UP Government: यूपी सरकार का दिवाली पर तोहफा, 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों का बोनस और महंगाई भक्ता बढ़ाया
UP Government Employee DA: यूपी सरकार ने राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सरकार ने 4% महंगाई भत्ता और 6908 रुपये बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान का लाभ 14 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा.