Lucknow: दिवाली की रात बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, कार में बैठे इंस्पेक्टर की हुई हत्या
Lucknow: दीपावली की रात लखनऊ में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. यहां पर इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की इस वारदात को तब अंजाम दिया गया जब इंस्पेक्टर दिवाली की रात करीब 1 बजे लखनऊ में ही अपनी बहन से मिलकर घर लौट रहे थे. कृष्णा नगर के मानस नगर निवासी इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह को ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई. इंस्पेक्टर पीएसी चौथी बटालियन में तैनात थे. जब ये वारदात हुई तो उनके साथ कार में पत्नी और बच्चा भी था. घर के बाहर कार से उतरकर दरवाजा खोलते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे.