Diwali Shopping: धनतेरस पर महिलाओं की ये शॉपिंग देख छूट जाएगी हंसी, वीडियो हुआ वायरल
Oct 23, 2022, 10:54 AM IST
Diwali shopping Funny Video: कभी-कभी खरीदारी करते वक्त कुछ लोग ऐसी मजाकिया हरकत कर बैठते हैं जिसे देख लोगों को हंसी आ जाती हैं. कुछ ऐसा ही हुआ है इस वीडियो में जब दो महिलाएं फ्राइंग पेन खरीद रही थीं तो एक महिला ने कुछ इस तरह से फ्राइंग पैन की जांच की कि लोग महिला के इस वीडियो को देख कहने लगे कि एक महिला तो खाना बनाने के लिए फ्राइंग पैन खरीद रही है लेकिन दूसरी महिला पैन आखिर किस लिए खरीद रही है ?