Diwali Viral Video: टॉवल में पटाखा चला रहा था शख्स, फिर जो हुआ मजा आ गया
Oct 24, 2022, 06:36 AM IST
Diwali Crackers Firing Video: बच्चे हों या बड़े दिवाली पर पटाखे चलाने में सभी को मजा आता है, लेकिन कुछ लोग पटाखों से डरते भी बहुत है लेकिन मानते भी नहीं है. ऐसा ही कुछ हुआ इस शख्स के साथ, जो महाश्य टॉवल में ही पटाखे चलाने बाहर आ गए और फिर पटाखे को आग दिखाने में डर इतना रहे थे कि जब आग लग गई तो आनन फानन में बुरी तरह भागे और गिर गए, इस दौरान उनका टॉवल भी खुलते - खुलते बचा. मजेदार बात यह है कि यह वाकया वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.