DM For a Day Video: 15 साल की सुप्रिया बन गई डीएम, कुर्सी पर बैठते ही दिखाए तेवर
DM For a Day Video: औरैया में जिला अधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अनूठी कार्यशैली की लगातार सराहना हो रही है. जिला अधिकारी औरैया की कार्यशैली अब जनपद में बच्चों को भी उनके जैसा बनने को प्रेरित कर रही है, जिसके चलते कक्षा 11वीं की छात्रा अपने भाई के साथ जिला अधिकारी औरैया डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी से जिला अधिकारी कार्यालय मिलने पहुंची और कहा साहब मुझे भी पढ़ कर आप जैसा बनना है. फिर क्या जिला अधिकारी औरैया ने अपनी कुर्सी छोड़ कर एक दिन का छात्रा कुमारी सुप्रिया को सांकेतिक जिला अधिकारी बना दिया. छात्रा सुप्रिया ने सांकेतिक जिला अधिकारी बन लोगों की शिकायतें सुनी और उनके निस्तारण के सम्बंधित को निर्देश भी दिये. वीडियो देखें