Sambhal News: मस्जिद के बाहर सड़क पर शामियाना देख भड़के डीएम, अलविदा की हो रही थी नमाज
Alvida Ki Namaz: संभल में अलविदा की नमाज के लिए मस्जिद के बाहर सड़क पर शमियाने लगाए जाने की शिकायत पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और मस्जिद के बाहर सड़क पर लगाए गए शमियानों को उतरवाकर झाड़ लगाई.