Hathras ka Video: हाथरस में कैसे हुआ हादसा, डीएम ने बताया पूरा वाकया
Hathras ka Video: हाथरस के रतिभानपुरा में सत्संग के दौरान हुए हादसे में करीब 100 लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि प्रशासन ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. हाथरस के जिला अधिकारी ने बताया कि ये हादसा कैसे हुए था. उन्होंने बताया कि यह एक निजी आयोजन था जिसकी पर्मिशन SDM से ली गई थी.