देखें DNA Sourabh Raaj Jain के साथ, Zee News पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे
Aug 01, 2023, 16:38 PM IST
DNA Sourabh Raaj Jain: 'कृष्णा' धारावाहिक तो आपको याद होगा ही. 'कृष्णा' का जिक्र आते ही अर्जुन के सारथी के रूप में महाभारत में कृष्ण की महती भूमिका का दृश्य सामने आ जाता है. रील लाइफ यानी कृष्णा सीरियल में श्रीकृष्ण का रोल सौरव राज जैन (Sourabh Raj Jain) ने निभाई थी और अब रियल लाइफ में सौरव राज जैन देश के मशहूर और लोकप्रिय न्यूज शो डीएनए (DNA) को होस्ट करते नजर आएंगे. जी न्यूज पर रात को 9 बजे प्रसारित होने वाला शो डीएनए देश की आवाज है.