हफ्तेभर में खा पाएंगे इतनी बड़ी रोटी, `दो जून की रोटी` के नाम से वायरल हुआ वीडियो
2 June Ki Roti: अक्सर आपने सुना होगा या किताबों में पड़ा होगा कि दो जून की रोटी के लिए ही गरीब आदमी इतनी मेहनत करता है और किसी- किसी को तो यह भी नसीब नहीं होती. इस कड़ी में दो जून के मौके पर सोशल मीडिया पर एक बेहद बड़ी रोटी का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसपर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.