जन्माष्टमी तक जामा मस्जिद की सीढ़ियां न चढ़ें मुसलमान, कथावाचक देवकी नंदन की धमकी
Devkinandan on Mathura Jama Masjid: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने आगरा की जामा मस्जिद पर मुसलमानो को 7 सितंबर यानी जन्माष्टमी तक मस्जिद की सीढ़ियों ना चढ़ने की विनम्र अपील की है. यूं तो न्यायालय की सुनवाई 21 सितंबर की है लेकिन देवकीनंदन महाराज ने कहा गंगा जमुनी तहजीब की बात करने वालों 21 सितंबर तक ना सही कम से कम 7 सितंबर यानी जन्माष्टमी तक उन सीढ़ियों पर ना चलकर जाएं.