Ram mandir: राम नाम के पत्थर पर `पहली छेनी` की कहानी, त्रेतायुग में `नल-नील`...कलयुग में अन्नू भाई
Jan 08, 2024, 21:00 PM IST
Ram mandir: राम मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार हो गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है. ये कहानी अन्नू भाई की है जिन्होंने राम नाम के पत्थर पर 'पहली छेनी' चलाई थी. त्रेतायुग में नल नील रामकाज में काम आए थे. उसी अन्नू भाई को कलयुग का नलनील कहा जा रहा है.