सामने दिखा बच्चा, कुत्ते ने लगाई खौफनाक छलांग CCTV में कैद हुआ पूरा मामला WATCH VIDEO
Nov 21, 2022, 19:00 PM IST
Greator Noida Dog Attack Video: देश में कुत्तों के हमले की खबर लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा से आया जहां एक कु्त्ता सोसाइटी में एक बच्चे पर हमला करता देखा जा सकता है. गनीमत रही की कुत्ते की इस हमले में बच्चा बाल बाल बच गया, लेकिन पालतू कुत्ते के लगातार बढ़ते हमलों से लोगों में अब भी दहशत का माहोल बना हुआ है.