Viral Video: देखिये डॉगी कितने वफादार होते हैं, मालिक को लुटने से बचाया
Dog Viral Video: जब से पृथ्वी पर मानव सभ्यता का विकास होना शुरू हुआ है शायद तभी से कुत्ते और इंसान की दोस्ती हुई और कुत्ता भी अपने मालिक के प्रति बहुत वफादार होता है. इस वीडियो में देखिये कैसे एक कुत्ते ने अपने मालिक को सड़क पर लूट का शिकार होने से बचा लिया.