दोस्त की जान बचाने को अजगर से भिड़ा कुत्ता, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो करोड़ों ने देखा
Ajgar ka Viral Video: जिंदगी किसे प्यारी नहीं होती है, लेकिन दोस्ती यारी के लिए इंसान क्या जानवर भी जान की बाजी लगा देते हैं. आप भी जानते होंगे कि अजगर बड़े-बड़े जानवरों को निगल जाता है,मगर एक कुत्ता अजगर पर भारी पड़ा.कुत्ता अपने साथी को बचाने के लिए अजगर से भिड़ा.अजगर ने छोटे कुत्ते को पूरी तरह दबोच लिया था