Noida Dog Attack: मासूम बच्ची को शिकार बनाने को दौड़ाने लगा कुत्ता, देखिए कैसे बची बच्ची की जान
Oct 20, 2022, 11:07 AM IST
Noida Dog Attack: नोएडा समेत देश के कोने-कोने में कुत्तों का आतंक जारी है. आए दिन प्रदेश के किसी न किसी इलाके से कुत्तों के हमले की घटना देखने को मिल जाती है. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 168 द गोल्डन पाल्म सोसाइटी से आया. यहां सोसाइटी के बाहर एक आवारा कुत्ते ने कांटने के लिए एक बच्ची को दौड़ाने लगा. गनीमत रही सोसाइटी में तैनात गार्ड ने कुत्ते को डंडा मारकर भगाया. बच्ची को दौड़ाने का ये वीडियो कैमरे में कैद हो गया.