Viral Video: बहुत नौटंकीबाज है ये डॉगी, फ्रेंच फ्राइज़ के साथ नहीं मिला सॉस तो फुला लिया मुंह!
Feb 20, 2022, 22:00 PM IST
आपके दिन को बढ़िया बनाने के लिए जानवरों के मजेदार और प्यारे वीडियो से बढ़कर और भला क्या चीज हो सकती है? बहुत से लोग तो ऐसे हैं कि जब तक जानवरों के मजेदार वीडियो न देख लें उनका दिन ही पूरा नहीं होता. इन दिनों यूजर्स ऐसे ही एक वायरल वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि एक फैमिली आराम से बैठकर फ्रेंच फ्राइज़ खा रही है, उनका डॉगी भी वहीं बैठा है. लेकिन, यह देखकर आपको बड़ी हैरानी होगी कि जब तक वो खुद उसे फ्रेंच फ्राइज़ नहीं खिलाते डॉगी भी नहीं खाता उस पर भी उसके नखरे ये कि उसे सॉस लगाकर ही फ्रेंच फ्राइज़ खाना है. ये वीडियो देख आप भी कहेंगे क्या चटोरा कुत्ता है. देखें वायरल वीडियो...