Dog License Update: नगर निगम ने पकड़े IAS, PCS अफसरों के कुत्ते, लगाया भारी जुर्माना, कीमत जान उड़ जायेंगे होश
Jun 24, 2023, 12:36 PM IST
पालतू कुत्तों की घटनाएं दिन प्रतिदिन काफी बढ़ रहे हैं, इसको देखते हुए शासन की ओर से कुत्ते पालने पर कुछ गाइडलाइंस तय की गई है इसके तहत -नगर निगम 3 दिवसीय विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें जिसके घर में पालतू कुत्ते हैं उनके पास कुत्तों का लाइसेंस है या नहीं ये देखने पहुंचे,लेकिन जब लखनऊ नगर निगम में बिना लाइसेंस वाले कुत्तों की चेकिंग शुरू किया चो कई इलाकों में रहने वाले IAS, PCS अफसरों के कुत्ते पकड़े गए. जिनके पास कुत्तों का लाइसेंस तक नहीं था. बता दें जिन अफसरों के पास डॉग लाइसेंस नहीं वहां उनके खिलाफ कार्रवाई हुई. वहीं इस लाइसेंस अभियान ते तेहत 11 कुत्ते पकड़े गए और 46 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया...