Dog Rescue: मानवता की मिसाल ! कुत्ते को बिल्डिंग से गिरने से बचाने में जुट गए दर्जनों लोग
Nov 10, 2022, 21:36 PM IST
Dog rescue From A High Rise Building: इमारतों से बच्चों के गिरने की या किसी इंसान के गिरने की घटनाएं आपने सुनी या देखी होंगी. कई बार ऐसी घटनाओं में सूझबूझ से रेस्क्यू कर दुर्घटना होने से रोक ली जाती है. लेकिन क्या आपने कभी देखा है कि एक कुत्ते को बचाने के लिए दर्जनों लोग जुट जाएं. इस वीडियो में देखिए किस तरह से जब एक कुत्ता ऊंची इमारत की खिड़की से बाहर स्लिप पर फस जाता है, तो उसे बचाने के लिए दर्जनों लोग नीचे चादर फैलाकर खड़े हो जाते हैं. वहीं किसी तरह से कुत्ते को स्लिप पर बुलाया जाता है और फिर उसे बचा लिया जाता है. यह वीडियो बड़ा ही भावुक है और एक मानवता की मिसाल कायम करने वाला है.