Dog Rescue: कैसी हो दोस्ती, इन डॉगी से सीखो, भावुक कर देगा वीडियो
Dog Rescue Viral Video: सोशल मीडिया पर दो कुत्तों की दोस्ती का बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक कुत्ता तब तक वहीं खड़ा रहता है जबतक नाले में फंसे उसके डॉगी दोस्त को बचा नहीं लिया जाता. और जैसे ही रेस्क्यू पूरा होता है. दोनों कुत्ते मस्ती में वहां से नौ- दो ग्यारह हो जाते हैं.