Viral Video: भागीरथी नदी में फंसे डॉगी के लिए देवदूत बनी उत्तराखंड पुलिस, वीडियो वायरल
Dog Rescue Video: उतराखंड के उत्तरकाशी में भागीरथी नदी में पानी अचानक बढ़ने से एक डॉगी नदी के बीच में बने टापू पर फंस गया. जैसे ही यह जानकारी पुलिस को मिली पुलिस ने जोशीयारा में झूला पूल से डॉगू को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और उसे बचा लिया. डॉगी के रेस्क्यू का यह वीडियो देख हर कोई उत्तराखंड पुलिस की तारीफ कर रहा है.