Viral Video: इस क्यूट डॉगी ने शीशे में खुद को देखकर दिए मजेदार रिएक्शन, पहले बनाया मुंह, फिर कर डाली ये हरकत
Jul 09, 2022, 17:00 PM IST
वीडियो में छोटा सा डॉगी शीशे में खुद को देख रहा है. ऐसा लगता है कि डॉगी अपने आप को शीशे में देखकर पूरी तरह कन्फ्यूज हो गया. कुत्ते का बच्चा बार उसको पकड़ने की कोशिश करता है और बार-बार अपने को देखता है जैसे वो कहीं मॉडलिंग करने जा रहा हो. शीशे में उसे लगता है कि उसका कोई हमशक्ल सामने खड़ा है. इस डॉगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.