देखिये कुत्ते की बहादुरी, कैसे गायों को शेर से बचाया
Brave Dog Viral Video: यूं तो शेर जैसे ताकतवर जानवर के सामने कुत्ता कुछ भी नहीं है. लेकिन अगर हिम्मत हो तो फिर टक्कर किसी से भी ली जा सकती है. इस वीडियो में देखिए कैसे एक कुत्ता गायों को शेर के हमले से बचाता है. कुत्ता शेर के हमला करने से पहले ही गायों के झुंड को हांककर शेर से दूर ले जाता है.