डॉगी ने बत्तख के लिए दिखाई ऐसी दया, वीडियो देख कहेंगे- जानवरों में इंसानों से ज्यादा इंसानियत
Feb 08, 2023, 14:36 PM IST
Dog and Duck Viral Video: किसी के लिए दया दिखाना, उसकी मदद करना या फिर किसी के काम आने की भावना को इंसानियत कहते हैं, लेकिन यह भावना इंसानों से ज्यादा अब जानवरों में दिखाई देता है. अगर यकीन ना हो तो इस वीडियो में देख लीजिए, कैसे एक डॉगी अपने मालिक को बत्तख को मारने से रोक लेता है.