viral dog Video: खाली रोड पर दिखा चमकता कुत्ता,जिसने देखा हो गया हैरान
Jan 24, 2023, 13:09 PM IST
viral dog video: सोशल मीडिया पर कुत्ते का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते के शरीर पर रंग बिरंगी लाइट चमक रही है. उस लाइट को देख कर कुत्ता खाली सड़क पर ठुमकते और उछलते हुए नजर आ रहा है. कुत्ते के इस वीडियो को यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं. देखिए यह शानदार वीडियो.