Funny Video: DOG को `बाहुबली` बनना पड़ गया भारी, बिल्लियों ने ऐसे सिखाया सबक
Oct 31, 2021, 09:00 AM IST
Dog And Cats Fight Viral Video: कुत्ते को देखते ही बिल्लियां अक्सर अपना रास्ता बदल लेती हैं. लेकिन, इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं है. कुत्ते को बिल्ली को छेड़ना भारी पड़ गया. बिल्लियों ने मिलकर कुत्ते को ऐसा सबक सिखाया कि वह फिर से कभी बिल्लियों से नहीं भिड़ेगा.