Video: डॉगी को आइसक्रीम का इंतजार करते देख लोगों को हुआ Love, देंखे ये क्यूट वीडियो
Jan 11, 2021, 16:18 PM IST
शायद ही कोई शख्स होगा जिसको आइसक्रीम पंसद नहीं होगी. हम सभी को आइसक्रीम पसंद है, चाहे सर्दी हो या गर्मी आइसक्रीम के चाहने वाले इसको खाने का मौका कभी नहीं छोड़ते. एक डॉगी को आइसक्रीम इतनी पसंद है कि वो आइसक्रीम वैन का इंतजार करता है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि Ice cream Van के आने पर खुश नजर आ रहा है. एक शख्स ने इसको आइसक्रीम दी तो इस डॉगी ने बड़े प्यार से खाई. buitengebieden ने इस वीडियो को शेयर किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.