Mumbai: जूते और साड़ियों में विदेश से लाए गए 4.1 करोड़ रुपए, मुंबई एयरपोर्ट का वीडियो
Nov 03, 2022, 21:28 PM IST
4.1 Crore Rupees Seized at Mumbai Airport: न्यूज़ एजेंसी ANI ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी branded shoes और साड़ियों की तय में से डॉलर्स निकालते नजर आ रहे हैं. जब यह पूरा कैश गिना गया तो यह 4.1 करोड़ रुपए पाया गया. कस्टम अधिकारियों ने गैरकानूनी रूप से यह कैश लाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.