Lakhimpur Kheri Dolphin Video: भीषण गर्मी से नहर में अचानक कम हुआ पानी, बेचैन दिखीं `जल की रानी`
Lakhimpur Kheri Dolphin Video: लखीमपुर खीरी की शारदा सहायक नहर के जलस्तर में कमी आ गई है. भीषण गर्मी में पानी कम होने से नहर में 12 से अधिक डॉल्फिन की जान खतरे में पड़ गई. इस बीच ग्रामीणों ने जब आधा दर्जन से अधिक डॉल्फिन को पानी में उछल कूद करते देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग और वन्य जीव संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्थाओं ने प्रयास करके खतरे में पड़ी डॉल्फिन को शारदा नगर बैराज के गहरे पानी में पहुंचाया. वीडियो देखें