Watch Video: अतीक के गुर्गों का अनोखा कारनामा, क्या जब्त की गई जमीन पर रातोरात बन गया महल?
Aug 31, 2022, 08:18 AM IST
संगम नगरी प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के गुर्गों का नया कारनामा सामने आया है. गुर्गों डेढ़ साल पहले गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की गई करोड़ों की जमीन को बेच दिया. इतना ही नहीं माफिया की दुस्साहस देखिए कि करैली के ऐनुद्दीनपुर में जनवरी 2021 में कुर्क की गई जमीन पर आधा दर्जन से अधिक मकान भी बन गए. अब सवाल उठ रहा है कि जिस संपत्ति को माफिया अतीक अहमद की अवैध बताकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था. उस पर मकान का निर्माण कैसे हो गया ये बड़ा सवाल है. इतना ही नहीं माफिया अतीक के गुर्गों ने कुर्क संपत्ति पर, लगाए गए नोटिस बोर्ड को भी उखाड़ फेंक दिया. बड़ा सवाल यह है कि जिस संपत्ति को कुर्क करके प्रशासन ने नोटिस बोर्ड लगाया. बावजूद इसके वहां पर मकान के निर्माण किसकी सह पर हो गए. पीडीए ने कुर्क जमीन पर मकान बनाने के लिए नक्शा कैसे पास कर दिया. राजस्व विभाग ने भी कुर्क जमीन पर हुए निर्माण पर आखिर आंख क्यों मूंदे रखा. फिलहाल, माफिया अतीक अहमद की करैली के ऐनुद्दीनपुर में कुर्क जमीन हुए निर्माण को लेकर जांच हो रही है. वहीं, नोटिस बोर्ड उखाड़ने के मामले पर आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. देखें वीडियो...