Donkey Video: गुस्से में सांड का बाप निकला गधा, बुजुर्ग की सड़क पर कर दी बुरी हालत
Donkey Video: सीधा सादा गधा भी आप पर हमला कर सकता है. वीडियो में एक गधा बुजुर्ग पर हमला बोल देता है. बुजुर्ग को काफी देर तक रौंदता रहा गधा.लोगों ने पत्थर मारे, डंडे से मारा पर नहीं हटा.जब चौतरफा वार हुए तो वहां से भागा गधा.महाराष्ट्र के कोल्हापुर का हैरान करने वाला वीडियो