मस्ती करने के लिए झूले पर बैठ गया गधा, फिर ऐसे झूला कि देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
Feb 21, 2021, 15:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गधा इतने मजे से झूले पर बैठ कर झूल रहा है कि उसे देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी. वीडियो एक बार देखेंगे तो बार-बार देखने से आप खुद को रोक ही नहीं पाएंगे. देखें Video...