Vastu For Bathroom : बाथरूम में इस चीज की अनदेखी न करें, बना सकती है आपको कंगाल
Nov 23, 2022, 11:31 AM IST
Vastu Tips For Bathroom: वास्तु के अनुसार जितना महत्वपूर्ण घर होता है उतना ही घर में मौजूद बाथरूम होता है. क्योंकि बाथरूम के जरिए घर में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभावों की एंट्री होती है. ऐसे में बाथरूम में सामान रखते समय विशेष तौर पर वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए.