Video: विधि विधान से खुले कल्पकेदार मंदिर के द्वार, दर्शन मात्र से मिलता है चार धाम का पुण्य
Uttarkashi Kalpkedhar Temple: उत्तरकाशी में स्थित कल्पकेदार मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिये गए हैं. विधि विधान के अनुसार मंगलवार सुबह मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले गए. मान्यता है कि अकेले कल्पकेदार के दर्शन मात्र से ही चारधाम यात्रा का पुण्य मिल जाता है.